Friday, February 19, 2016

किसी से मत कहना

किसी से मत कहना
बात उस वक़्त की है जब हमारे 12th के परीक्षा ख़त्म हो चुकी थी, हम कुछ फुरसत में थे। में किसी काम से दिल्ली गया हुआ था, लौटने को करीब 15 दिन लग गए।
यहाँ नागपुर में मेरे दोस्त K के साथ कुछ खास बात हुई जिसे उसने M और S के साथ share किया और कहा "किसी से मत कहना" जब में वापस नागपुर पहुंचा और ये खबर M और S को मिली तो वे मुझसे मिलने आये और K के बारे में विस्तार में बताया और कहा K ने बोला है "किसी से मत कहना"
,
,
,
,
,
"बस तू बचगया था"

No comments:

Post a Comment